रुद्रपुर, अगस्त 26 -- खटीमा। सोमवार देर रात सिंचाई विभाग उपखंड के कार्यालय में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कमरे से धुआं उठता देख कर्मियों ने आग लगने की जानकारी फायर बिग्रेड को दी। सूचना मिलते ही फायर यूनिट घटनास्थल पर पहुंची। आग सिंचाई विभाग तृतीय उपखण्ड खटीमा कार्यालय के कक्ष में लगी थी। जिसे दमकल कर्मियों ने बमुश्किल बुझाया, लेकिन तब तक सरकारी दस्तावेज, फर्नीचर जल गया। फायर टीम ने कार्यालय से लगे दो कमरों में आग लगने से बचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...