जामताड़ा, दिसम्बर 21 -- शॉर्ट सर्किट से लगी आग लाखों का नुकसान करमाटांड़, प्रतिनिधि। करमाटांड़ थाना क्षेत्र के हेट करमाटांड़ गांव के एक घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से राजू मंडल के घर के एक कमरे में आग लग गई। आग की लपट इतना तेज था कि घर में लगे खिड़की के साथ साथ घर के अंदर रखे अलमारी, एयर कंडीशनर,पंखा, टीवी, मोबाइल, कपड़ा, जरूरी कागजात आदि जलकर खाक हो गई। काफी धुआं एवं आग की लपटे को देखकर काफी भीड़ इकट्ठा हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाया गया। घर के मालिक राजू मंडल ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी है आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...