मथुरा, जनवरी 14 -- क्षेत्र के गांव बरचावली में शॉर्ट सर्किट से एक मकान में मंगलवार रात करीब 11 बजे भीषण आग लग गई। इससे घर में रखा लाखों रुपये का सामान जल गया। गांव के भीमदत्त पुत्र बहोरी लाल के मकान में मंगलवार रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर पूरे मकान को चपेट में ले लिया। लपटें इतनी तेज थीं कि लोग घटनास्थल के आसपास तक नहीं पहुंच सके। इससे गांव में हड़कंप मच गया। आग से मकान के अंदर रखे इनवर्टर, बैटरी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, मोटरसाइकिल, स्कूटी, कपड़े, फर्नीचर सहित अन्य कीमती सामान पूरी तरह जल गया। मकान स्वामी के अनुसार घटना में करीब 8-10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि समय रहते परिवार के सभी सदस्य बाहर निकल आए। इससे बड़ा हादसा टल गया। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने थाना पुलिस को जानकारी दी। पुलिस न...