समस्तीपुर, जनवरी 14 -- रोसड़ा। शहर के आदर्श नगर मोहल्ला, वार्ड संख्या-24 में मंगलवार की देर रात एक खपरैल घर में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से घर में रखा लाखों रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया। घटना में गृहस्वामी अमर सहनी को भारी नुकसान पहुंचा है। पीड़ित अमर सहनी ने बताया कि अचानक घर से आग की लपटें उठती दिखीं। जब तक मोहल्ले के लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करते, तब तक आग पूरे घर में फैल चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन दस्ता ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि गनीमत रही कि समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। रात का समय होने के कारण मोहल्ले में कुछ देर के लिए दहशत का माहौल बना रहा। आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। हालांकि शॉर्ट सर्किट से ...