भागलपुर, दिसम्बर 30 -- घोघा थाना क्षेत्र के घोघा बाजार गांव में रविवार की रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घोघा बाजार निवासी मानिक राम के घर में आग लगी। घटना के समय घर के सभी सदस्य सो रहे थे। आग से उठने वाले धुएं से दम घुटने पर गृहस्वामी मानिक राम की नींद खुली। उन्होंने आनन-फानन में सभी परिजनों को जगाया और किसी तरह घर से बाहर निकाला। आग की लपटें और शोरगुल सुनकर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। डायल 112 की टीम और ग्रामीणों की तत्परता से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। इस घटना में गृहस्वामी के अनुसार घर में रखी नकद 12 हजार रुपये समेत लगभग 80 हजार रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। मामले को लेकर मानिक राम की पत्नी अनीता देवी ने घोघा थाना में आवेदन दिया है।

हिंदी...