प्रयागराज, अगस्त 29 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी कोतवाली क्षेत्र के डांडी बाजार इलाके में गुरुवार देर रात शार्ट सर्किट से मोबाइल की एक दुकान में भीषण आग लग गई जिसमें लाखों का नुकसान हो गया। स्थानीय लोगों की कोशिशों के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। नैनी के गंगोत्री नगर इलाके में रहने वाले कुलदीप जायसवाल की डांडी बाजार में मोबाइल और एसेसीरीज की दुकान है। देर रात शॉर्ट सर्किट से उनकी दुकान में आग लग गई। पड़ोसी की सूचना पर कुलदीप दुकान पहुंचे लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना देते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया। जब तक दमकल पहुंचती दुकान में रखे मोबाइल फोन के साथ अन्य समान जलकर राख हो गए। दुकानदार के मुताबिक पांच लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...