पलामू, दिसम्बर 26 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर थाना क्षेत्र के आढ़त रोड स्थित जय मां भोले गारमेंट्स में शुक्रवार की रात करीब आठ बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस घटना में दुकान में रखे कपड़े और अन्य सामान जलकर खाक हो गए। आग लगने से करीब 3 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। दुकान अरुण गुप्ता का है। उपस्थित लोगों ने बताया कि अरुण गुप्ता, दुकान बंद कर घर जा रहे थे। इसी दौरान किसी ने उन्हें फोन कर सूचना दी कि उनकी दुकान से धुआं निकल रहा है। सूचना मिलते ही वे वापस लौटे तो देखा कि दुकान में आग लगी हुई है। इसके बाद उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड और शहर थाना को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही शहर थाना के टीओपी वन प्रभारी इंद्रदेव पासवान, यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार दुबे सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। प्रभारी इंद्रदेव पासवान ने फायर ब्रिगेड...