पूर्णिया, दिसम्बर 30 -- रूपौली, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के नाथपुर पंचायत स्थित नवटोलिया गांव में नाथ बाबा क्रिकेट क्लब नवटोलिया के द्वारा शॉर्ट पिच बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। सोमवार को उद्घाटन मैच अरजपुर और नाथपुर के बीच मैच खेला गया। क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पंचायत समिति सदस्य सुनीता कुमारी के द्वारा फीता काटकर किया गया। उपस्थित लोगों सहित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पंचायत समिति सदस्य ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें।खेल से बौद्धिक और शरिरीक क्षमता का विकास होता है। वही समाजसेवी राजीव कुमार ठाकुर ने कहा कि यह पंचायत खेलप्रेमियों की भूमि रही है। यहा हर वर्ष क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होता रहता है। आयोजक क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष आदित्य कुमार, कोषाध्यक्ष दिलखुश कुमार, सचिव अमित कुमार ने बताया कि इस टू...