महाराजगंज, जून 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज शहर में गोरखपुर रोड पर बलिया नाला पुल के समीप एक शॉपिंग मॉल के सामने एक वृद्ध महिला ने दम तोड़ दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की पहचान 60 वर्षीया नगीना देवी के रूप में हुई। वह शहर के चिउरहा वार्ड में स्थित कांशीराम आवास में अपने पुत्र के साथ रहती थी। पुलिस के मुताबिक उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। मंगलवार को वह बलिया नाला के समीप एक शॉपिंग मॉल के सामने जमीन पर लेट गई। कुछ देर तक अचेत अवस्था में देख शॉपिंग मॉल के कर्मियों ने अपराह्न तीन बजे के करीब नगर चौकी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी वृद्ध महिला को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नगर चौकी इंचार्ज अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शव...