महाराजगंज, दिसम्बर 17 -- महराजगंज, निज संवाददाता। एसपी सोमेन्द्र मीना ने मंगलवार को पुलिस महकमे में फेरबदल किया है। अपने पीआरओ शैलेन्द्र कुमार शुक्ला को इंडो-नेपाल बार्डर के सीमावर्ती थाना बरगदवा का नया एसओ बनाया है। इस फेरबदल में सोनौली एसओ अजीत कुमार सिंह को हटा दिया गया है। उनको परिवार परिवार परामर्श केन्द्र का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल के अनुसार एसपी सोमेन्द्र मीना ने मंगलवार को सात पुलिस उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। परसामलिक थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह को एसपी ने अपना पीआरओ नियुक्त किया है। जनसुनवाई सेल में तैनात एसआई अभय नारायण सिंह को थानाध्यक्ष परसामलिक बनाया गया है। बरगदवा थानाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार को प्रभारी समन सेल बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात एसआई नवीन चौधरी को थानाध्यक्ष ठू...