जमशेदपुर, जनवरी 26 -- जमशेदपुर में सोमवार गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। शहर के तमाम स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों में तिरंगा शान से फहराया गया, जहाँ विद्यार्थियों और शिक्षकों ने एकजुट होकर राष्ट्र के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।सुबह से ही शैक्षणिक संस्थानों में चहल-पहल देखी गई। बिष्टुपुर, साकची, टेल्को और मानगो स्थित प्रमुख विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान की गूँज से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा। छात्रों ने देशभक्ति गीतों, भाषणों और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भारतीय संविधान के महत्व और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया।एनसीसी और स्काउट-गाइड के कैडेट्स ने आकर्षक मार्च पास्ट किया, जो अनुशासन और जोश का प्रतीक रहा।विभिन्न कॉलेजों में संगोष्ठियों का ...