बागपत, अक्टूबर 29 -- माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरण में त्रुटियां दूर करने के लिए फिर तिथि बढ़ा दी है। वहीं नौंवी व 11वीं के अग्रिम पंजीकरण की त्रुटि में संशोधन की तिथि भी बढ़ाई गई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा 2026-27 में शामिल होने वाले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों की जांच करने के निर्देश दिए है। जांच के दौरान त्रुटि मिलने पर संशोधन कर 31 अक्टूबर तक परिषद की वेबसाइट पर त्रुटि रहित डाटा अपडेट करेंगे। साथ ही वर्ष 2027-2028 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले नौंवी व 11वीं के छात्र-छात्राओं के विवरण में भी संशोधन करने के लिए तिथि में बदलाव किया गया है। नौंवी व 11वीं के अग्रिम पंजीकरण में छात्र-छात्राओं का विवरण त्रुटिपूर्ण अपलोड करने का प्र...