सिद्धार्थ, जनवरी 22 -- डुमरियागंज/बयारा, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत कक्षा 6 से 8 तक चयनित किए गए छात्रों को एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के लिए गोरखपुर भेजा गया। बुधवार सुबह विभागीय निर्देश पर शिक्षकों की टीम के साथ निकले। भ्रमण को लेकर बच्चों में खुशी का माहौल रहा। डुमरियागंज खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में अध्यनरत कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत परीक्षा का आयोजन पूर्व माह में किया गया था। स्थान पाने वाले प्रत्येक स्कूलों के दो बच्चों को गोरखपुर शहर के शैक्षिक भ्रमण के लिए बुधवार को भेजा गया है। एआरपी इश्तियाक अहमद, प्रेम प्रकाश चौबे, मुश्ताक अहमद, अकमल फारूकी, रामदयाल, दिनेश दुबे आदि बच्चों को लेकर गए हैं। भ्रमण के दौरान रामगढ़ ताल, चिड़िया घर, कबीर स्...