लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 20 -- केला के तने से फाइबर उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण लेने शैक्षिक भ्रमण को खीरी जिले से 25 किसानों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का दल गुजरात के नवसारी के लिए रवाना हुआ। सीडीओ अभिषेक कुमार ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नाबार्ड के एफएसपीएफ फंड से स्वीकृत केला फाइबर आधारित उत्पाद के तहत सीडीओ ने पलिया ब्लॉक के 25 किसान व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रवाना किया। यह दल नवसारी कृषि विश्वविद्यालय गुजरात का भ्रमण करेगा। सीडीओ ने कहा कि यह शैक्षणिक भ्रमण सिर्फ सीखने का अवसर नहीं, बल्कि सीखी गई तकनीकों को गांव-गांव तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी है। सीडीओ ने बताया कि केला फाइबर से जुड़े आधुनिक तकनीकी प्रयोग, मूल्य संवर्धन और उद्यमिता के मॉडल प्रत्यक्ष रूप से देख सकेंगे। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के डीडीएम प्...