बलरामपुर, जनवरी 21 -- गैड़ास बुजुर्ग, संवाददाता। न्याय पंचायत उतरौला ग्रामीण क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय जोगीवीर में मंगलवार को इस वर्ष के प्रथम संकुल शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें न्याय पंचायत में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षामित्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार, नवाचार को बढ़ावा देना तथा विभागीय प्राथमिकताओं की समीक्षा करना रहा। बैठक में प्राथमिक स्तर पर प्रेरक गतिविधि, हमारे प्रयास, एकेडमिक नियोजन एवं विभागीय प्राथमिकता सत्र पर विस्तार से चर्चा की गई। वहीं पूर्व माध्यमिक स्तर पर प्रेरक गतिविधि, बैगलेस शनिवार के अनुभव एवं उससे मिली सीख के साथ डिजिटल संसाधनों के प्रभावी उपयोग तथा विभागीय प्राथमिकता सत्र के समेकन पर विशेष जोर दिया गया। इस दौरान शिक्षकों द्वारा तैयार ...