हाजीपुर, सितम्बर 12 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र देवचंद महाविद्यालय में नये शैक्षणिक सत्र 2025-29 के अंतर्गत नवनामांकित छात्र-छात्राओं के लिए गुरुवार को दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजित हुआ। कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए उन्हें महाविद्यालय की शैक्षणिक परंपरा, विभागीय गतिविधियों, सामाजिक उत्तरदायित्वों तथा अनुशासन की महत्ता से अवगत कराया गया। प्राध्यापकों ने प्रेरक वक्तव्यों के माध्यम से विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। दीक्षारंभ सत्र के अवसर पर एक विशेष सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) इकाई के तत्वावधान में जिला स्तरीय रेड रिबन दौड़ प्रतियोगिता में सम्मिलित एवं विजयी रहे छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के...