पाकुड़, सितम्बर 15 -- महेशपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई की बैठक रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित आदिवासी कल्याण छात्रावास परिसर में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से जिला संयोजक सुमित पांडे उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सन्नी तिवारी द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से संगठन को और सशक्त बनाने, छात्र-हितों से जुड़े मुद्दों पर कार्य करने तथा आने वाले शैक्षणिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने पर चर्चा हुई। इस अवसर जिला संयोजक सुमित पांडे के द्वारा कहा गया कि जिले के सभी इकाइयों को भंग करने की घोषणा की गई है। साथ ही साथ जल्द से जल्द जिले के सभी प्रखंडों में इकाई गठन करने का निर्णय लिया गया है। इसी के तहत 21 सितंबर को महेशपुर इकाई गठन करने का भी निर्णय लिया गया है। बैठक में पूर्व जिला संयोजक गुंजन तिव...