दरभंगा, जनवरी 20 -- दरभंगा। सीएम साइंस कॉलेज की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में चलाए जा रहे साप्ताहिक स्वच्छता अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को कॉलेज के शिक्षकों, कर्मियों एवं स्वयंसेवकों ने परिसर में स्थित नाले की साफ-सफाई की। इस दौरान नाले में जमी गंदगी, काई तथा आसपास फैले कूड़े-कचरे को हटाकर परिसर को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने का प्रयास किया गया। प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार मिश्र के मार्गदर्शन तथा एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. युगेश्वर साह के नेतृत्व में संचालित अभियान में एनएसएस टीम के सक्रिय सदस्य डॉ. निधि झा, डॉ. रश्मि रेखा, डॉ. अंशु सिन्हा, डॉ. रवि रंजन, डॉ. तालिब खान, डॉ. इरशाद अहमद के साथ शिक्षक डॉ. दिनेश प्रसाद साह, डॉ. ऋचा, डॉ. यूके दास, डॉ. अभय सिंह, डॉ. सुजीत चौधरी, डॉ. अभिषेक, डॉ. बीडी तिपाठी, डॉ. पंकज चौधरी, डॉ. पूजा, डॉ. अवध बि...