चंदौली, सितम्बर 11 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में बीते मंगलवार को शैक्षणिक भ्रमण में लड़कियों की बस में बैठने के मामलों को लेकर छात्रों की शिक्षकों से बहस हो गई। देखते ही देखते नौबत हाथापाई पर आ गई। कक्षा 12 के छात्र अनुराग सैनी ने शिक्षक दिनेश यादव पर मारपीट का आरोप लगाया है। वही मारपीट में घायल छात्र की बुधवार की सुबह हालत खराब होने पर परिजनों ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। कोतवाली पहुंची अनुराग की मां ममता सैनी ने मामले में लिखित तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज से वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कृषि अनुसंधान केंद्र में शैक्षणिक भ्रमण के लिए 10 वर्षों से छात्र-छ...