चतरा, दिसम्बर 20 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि हंटरगंज के गुरुकुल रेसीडेंशियल स्कूल के छात्र-छात्राये शैक्षणिक भ्रमण पर हंटरगंज कौलेश्वरी पहाड़ और वन विभाग के आरोग्य वन्य पार्क पहुंचे। बच्चे विद्यालय के डायरेक्टर कुंदन कुमार सिंह के निगरानी में भ्रमण करने पहुंचे। भ्रमण के दौरान बच्चों को हिंदू जैन और बौद्ध धर्म के संगम स्थल कौलेश्वरी पहाड़ के इतिहास से अवगत कराया गया। इस स्थल से जुड़े तीनों धर्म के धार्मिक इतिहास के बारे में बच्चों को बताया गया। इसके बाद बच्चों को कौलेश्वरी पहाड़ के तलहटी में बनाए गए वन विभाग के आरोग्य वन्य पार्क का भ्रमण कराया गया। इस दौरान बच्चों को पार्क में औषधि प्लांटेशन के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। विद्यालय के डायरेक्टर कुंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों को अपने धार्मिक स्थलों और पर्यटन स्थलों क...