रांची, अक्टूबर 5 -- रांची। रांची विश्वविद्यालय के कुड़ुख विभाग के विद्यार्थी आठ दिवसीय शोध कार्य सह शैक्षणिक भ्रमण के बाद रविवार को लौटे। डॉ बंदे खलखो और कुड़ुख विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हरि उरांव की अगुआई में विद्यार्थियों ने भूटान एवं पश्चिम बंगाल के डुअर्स क्षेत्र (चाय बागान) का भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने विभिन्न परियोजनाएं देखीं और उनसे संबंधित आवश्यक जानकारियां प्राप्त कीं। शैक्षणिक भ्रमण में शोधार्थी जगदीश उरांव, लक्ष्मण उरांव, गणेश उरांव, लखन, अमर, सरिता, पुष्पा किस्पोट्टा, पुष्पा तिग्गा, दुलारी कुमारी, पूजा कुमारी, रीमा तिग्गा और विद्यार्थी करमा तथा अजय शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...