मोतिहारी, दिसम्बर 24 -- मोतिहारी। शहर के एलएनडी के बीसीए विभाग द्वारा वार्षिक तकनीकी महोत्सव साइबरान्य 4.0 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य, बीसीए विभाग के समन्वयक व विभाग के अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए अनेक तकनीकी व रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की गईं। इनमें पीपीटी प्रस्तुति, नए स्टार्टअप विचारों पर पोस्टर प्रस्तुति, सॉफ्टवेयर शोकेस, क्विज प्रतियोगिता तथा गेमिंग गतिविधियां प्रमुख रहीं। सभी प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा और तकनीकी दक्षता का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) मृगेन्द्र कुमार ने कहा कि इस प्रका...