मोतिहारी, दिसम्बर 28 -- मोतिहारी। महत्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए वर्ष 2025 उपलब्धियों भरा रहा है। शैक्षणिक उत्कृष्टता, अनुसंधान, नवाचार, छात्र उपलब्धियों, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पहचान तथा सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्रों में विश्वविद्यालय ने नया मुकाम हासिल किया। कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की भावना को धरातल पर उतारते हुए भारतीय मूल्यों, संवैधानिक नैतिकता व सामाजिक सरोकारों को सुदृढ़ किया। राष्ट्रीय सम्मान एवं संस्थागत प्रतिष्ठा: महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय ने 11 से 13 अक्टूबर तक नई दिल्ली के दिल्ली हाट, पीतमपुरा में आयोजित 'वाइब्रेंट इंडिया एक्सपो' एवं 'पीएसई डेवलपमेंट एंड अचीवमेंट एक्सपो 2025' में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सशक्त उ...