नई दिल्ली, जनवरी 22 -- बालों का टूटना-झड़ना आजकल आम समस्या बन चुकी है और इसके लिए लोग कई तरह के शैंपू-कंडीशनर, सीरम लगाकर छोड़ चुके हैं। कई ब्यूटी ब्रांड्स ऐसे आ चुके हैं, जो दावा करते हैं कि आपके बालों का झड़ना रोक देंगे। लेकिन हमारी कुछ आदतों के कारण भी बाल टूटते-झड़ते हैं, जिन्हें आपको फौरन बंद कर देना चाहिए। शैंपू-कंडीशनर हर कोई लगाता है लेकिन एक काम करना अक्सर भूल जाते हैं। चलिए बताते हैं शैंपू करने से पहले बालों में क्या 1 काम करना है और शैंपू-कंडीशनर लगाने का सही तरीका क्या है।बालों की केयर कैसे करें उदयपुर की रहने वाली लड़की वंशिता, जो खुद को ब्यूटी-फैशन एक्सपर्ट कह रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बाल धोने और उनकी केयर करने का सही तरीका बताया है। वंशिता के अनुसार हम खुद ही बालों के झड़ने के जि...