नई दिल्ली, अगस्त 31 -- कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल 2025 के दौरान वेस्टइंडीज के शे होप कुछ इस अजीबो-गरीब अंदाज में आउट हुए कि पूरी दुनिया का ध्यान उन पर चला गया। इसे क्रिकेट इतिहास के सबसे निराले आउट होने के तरीकों में से एक बताया जा रहा है। शनिवार 30 अगस्त को गुयाना अमेजन वॉरियर्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में शे होप के साथ यह घटना घटी। 28 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन तभी होप ने एक ऐसा शॉट खेलने का प्रयास किया जिसे वह जिंदगी भर नहीं भुला पाएंगे। यह भी पढ़ें- रोहित का रिकॉर्ड खतरे में.देखें T20I में बतौर कप्तान किसने लगाए सबसे ज्यादा SIX ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के गेंदबाज़ टेरेंस हिंड्स ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी। शे होप इस गेंद पर रिवर्स रैंप शॉट खेलना ...