सहारनपुर, अक्टूबर 1 -- थाना जनकपुरी के गांव चकहरेटी में गोदाम किराए पर लेकर शेल्टर होम चलाने वाले एनजीओ संचालक और एक महिला कर्मचारी के खिलाफ थाना जनकपुरी में रिपोर्ट दर्ज की गई है। गांव के चौकीदार के पुत्र ने यह मुकदमा दर्ज कराया। शेल्टरहोम 20 दिनों से बंद पड़े रहने से 15 कुत्तों की तड़प-तड़प कर मौत होने के बाद से हड़कंप मच गया था। बुधवार को नगर निगम कर्मचारियों ने कुछ कुत्तों को वहां से रेस्क्यू भी किया है। गांव चकहरेटी में अमित पुत्र समय सिंह का गोदाम किराए पर लेकर एनजीओ संचालक हकीकत नगर निवासी शिवांश जेटली पुत्र अजय कुमार शर्मा ने वहां शेल्टर होम खोल रखा था, जिसमें मूल रूप से खाताखेड़ी व हाल निवासी गांव चकहरेटी निवासी नजराना साबरी पति मोहम्मद इस्लाम को भी देखभाल के लिए रखा हुआ है। गांव के चौकीदार के पुत्र वाजिद ने दोनों आरोपियों के खिल...