कानपुर, जून 13 -- सुर्खाब का सैंपल मोर के बाद भेजा गया, अभी तक नहीं आया आईवीआरआई की रिपोर्ट मिलते ही खुल जाएगा चिड़ियाघर कानपुर, प्रमुख संवाददाता। बर्ड फ्लू सैंपल की एक और रिपोर्ट ने चिड़ियाघर को बड़ी राहत दी है। पांच जानवरों की रिपोर्ट में बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं मिले हैं। चिड़ियाघर प्रशासन को अब आईवीआरआई की रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट निगेटिव मिली तो चिड़ियाघर को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। शेरनी उमा की तबीयत नासाज होने पर चिड़ियाघर प्रशासन ने शेर शंकर और अजय के अलावा शेरनी नंदिनी के सैंपल को जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज (निसाद) भोपाल भेजा था। स्थानीय स्तर पर ब्लड की जांच में उमा को इंफेक्शन मिला था। इलाज के बाद शेरनी उमा स्वस्थ हो गई। फिर भी चिड़ियाघर प्रशासन को निसाद की रिपोर्ट का इंतजार था। इसके अ...