बक्सर, दिसम्बर 24 -- पेज चार के लिए ----- अनशन खत्म मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने जूस पिला अनशन समाप्त कराया स्टेशन मास्टर को सभी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया फोटो संख्या- 19, कैप्सन- मंगलवार को देर शाम में डॉ. मनोज यादव को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराते मुफस्सिल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शम्भू भगत। चौसा, एक संवाददाता। स्थानीय चौसा रेलवे स्टेशन पर कुछ महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव और यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के लिए मंगलवार को अनशन और प्रदर्शन किया गया। इस दौरान डॉ. मनोज कुमार यादव ने कहा कि शेरशाह सूरी विजय स्थल पर स्थित चौसा एक ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन है। बावजूद रेलवे की कई तरह की सुविधाएं नहीं है। महर्षि च्यवन की तपोस्थली के रूप में भी इस स्थल का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व भी बहुत ज्यादा है। आज इस प्रसिद्ध स्थल पर 1820 मेगावाट क...