गया, अगस्त 30 -- आगामी 13 सितम्बर को शेरघाटी में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों के निबटारे के लिए शनिवार को शेरघाटी में बतौर एडीजे-प्रथम तैनात लवकुश कुमार ने बैंक अधिकारियों और विविभन्न विभागों के अफसरों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की है। एडीजे-1 अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने बैंक अधिकारियों और विभिन्न विभागों के अफसरों को समझौते के लिए मामलों को सूचीबद्ध करने और उसके पक्षकारों को सूचित करने का टास्क भी सौंपा है। करीब घंटे भर तक चली बैठक में बैंक अधिकारियों ने ज्यादा से ज्यादा मामलों के निबटारे के लिए भरपूर कोशिश करने का वचन दिया है। बैठक में विभिन्न बैंकों के अधिकारियों के साथ वन विभाग, खनन विभाग, माप तौल विभाग और बिजली विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...