गया, अगस्त 29 -- शेरघाटी के एसएमएसजी कॉलेज में बीए की पढ़ाई के लिए शनिवार से स्पॉट एडमिशन शुरू होने वाला है। कॉलेज के डिग्री कोर्स में दाखिले के लिए बची 313 सीटों के लिए शुक्रवार की दोपहर तक 800 आवेदन पहुंच चुके थे। शनिवार को मेधा सूची के प्रकाशन के बाद स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। कॉलेज के नामांकन प्रभारी डा.अजेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर क्लास शुरू किया जाना है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो.(डा.) रामचंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में चार वर्षीय डिग्री कोर्स की पढ़ाई के लिए विज्ञान और कला संकाय की कुल 1728 सीटों पर दाखिले के निमित्त जून में ही ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। पहली मेधा सूची के प्रकाशन के साथ 10 जुलाई से छात्रों के नामांकन की प्रक्रिया शुरु हुई ...