गया, दिसम्बर 22 -- शेरघाटी में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान उजाड़े गए तमाम फुटपाथी कारोबारियों का पुनर्वास होगा। नगर परिषद ने इसका समूचा प्लान तैयार कर लिया है। नई बाजार में पेट्रोल पम्प के पास खाली करायी गयी सरकारी जमीन को समतल कर उसपर छह गुणा छह फिट के आकार वाली 200 दुकानों के निर्माण की योजना है। दुकानों का निर्माण शुरु भी हो गया है। शेरघाटी नगर परिषद की मुख्य पार्षद गीता देवी के प्रतिनिधि पवन किशोर ने यह जानकारी दी। हटाए गए लोगों को मिलेगी दुकान उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन दुकानों पर पहला हक उनका है, जिन्हें अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नोटिसें देकर हटाया गया है। तमाम लोगों को पारदर्शी, व्यवस्थित और न्यायपूर्वक तरीके से पुनर्वासित किया जाना है। नई बाजार में बाइपास रोड पर सुबह-सुबह फल और सब्जी मंडी की व्यापारिक गतिविधियों के कारण लगने व...