गया, जनवरी 11 -- शेरघाटी के लोजपा विधायक उदय कुमार सिंह ने रविवार को पटना में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर शेरघाटी-चेरकी मार्ग के विकल्प के रूप में रींग रोड का निर्माण कराए जाने की मांग की है। विधायक का कहना है कि प्रस्तावित रींग रोड शेरघाटी में जीटी रोड से चिताब-कठार और समोदबीघा होते हुए चेरकी तक न केवल वैकल्पिक मार्ग के रूप में यातायात का साधन बनेगा, बल्कि चेरकी रोड पर नई बाजार में सुबह-शाम लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिल सकेगी। सीएम को सौंपे गए पत्र में उन्होंने डोभी प्रखंड की वारी पंचायत में पिड़ासिन और चौवारी गांव को जोड़ने के लिए फल्गु नदी में पुल निर्माण किए जाने के साथ डोभी की ही नावाडीह पंचायत के नीमाडीह टोले में चौमहनिया नदी पर भी ब्रीज बनाए जाने की मांग की है। विधायक ने कहा कि सीएम ने पत्र को गौर से पढ़कर आश्वस्त क...