नई दिल्ली, अगस्त 21 -- यात्रा ऑनलाइन के शेयर जिस भी निवेशक के पास हें, उनपर 8 दिनों से पैसों की बारिश हो रही है। कंपनी का शेयर गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 6% चढ़कर 163.38 रुपये के अपने नए 52-हफ्ते के हाई पर पहुंच गया। यह छोटी कंपनी पिछले 8 ट्रेडिंग दिनों में 95.87 रुपये के स्तर से 70% उछल चुकी है और अब यह 2 फरवरी, 2024 को छुए अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 193.95 रुपये के करीब पहुंच रही है।मजबूत नतीजों ने दिखाया असर इस शेयर में आए तेज उछाल की सबसे बड़ी वजह जून 2025 में खत्म हुए तिमाही के शानदार नतीजे हैं। इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 296% बढ़कर 16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी की राजस्व वृद्धि 108% रही, जो 209.8 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की कमाई (EBITDA) भी 247% बढ़कर 24.2 करोड़ रुपये पर पहु...