नई दिल्ली, अगस्त 18 -- आज के कारोबार में स्पाइस आइलैंड्स इंडस्ट्रीज का शेयर Rs.91.33 पर खुला, जो पिछले हफ्ते गुरुवार के भाव (Rs.86.99) से 4.99% ऊपर है। कंपनी के मजबूत नतीजों की वजह से शेयर ने सुबह ही 5% अपर सर्किट छू लिया। यानी, शेयर की कीमत इतनी तेजी से बढ़ी कि एक्सचेंज ने उसकी खरीदारी पर अस्थायी रोक लगा दी। कंपनी ने रॉजर्स नामक ऐतिहासिक कोल्ड ड्रिंक ब्रांड खरीदा है, जिसकी शुरुआत 1837 में ईस्ट इंडिया कंपनी ने की थी। यह पेप्सी और कोका-कोला से भी पुराना भारत का पहला सोडा ब्रांड है। कंपनी अब इसके 9 फ्लेवर्स (खासतौर पर "आइसक्रीम सोडा") को पूरे भारत में बेचने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर्स ढूंढ रही है। इस साल ही इस बिजनेस से आमदनी मिलने की उम्मीद है।पिछले सालों का शानदार प्रदर्शन इस छोटी कंपनी के शेयर ने बाजार की उठापटक के बावजूद निवेशकों को मुनाफा ...