नई दिल्ली, अगस्त 20 -- एक छोटी कंपनी का शेयर बड़ा कमाल दिख रहा है। इसे शेयर नहीं बल्कि पैसे का पेड़ कहिए। क्योंकि, पिछले 5 महीने में करीब 200 पर्सेंट और 5 साल में 7071 पर्सेंट का रिटर्न दे चुका है। इतने से ही चौंक गए। 1995 से अब तक इसने 51312% का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। यह आपके पोर्टफोलियो में है या नहीं, लेकिन जाने-माने इन्वेस्टर मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो का यह स्टॉक एक हिस्सा है। जी हां! हम बात कर रहे हैं ASM Technologies की। इस कंपनी के शेयरों ने बुधवार, 20 अगस्त 2025 को एक नया इतिहास रच दिया। शेयर की कीमत ने Rs.3,634 का नया रिकॉर्ड ऊंचाई छू ली, जो एक दिन में 10% से ज्यादा की उछाल थी। पिछले तीन दिनों में तो इस छोटी कंपनी के शेयरों में 33% का जबरदस्त उछाल देखने को मिला, लेकिन असली कहानी तो पिछले पांच महीनों की है, जहां इसके शेयर का...