मुजफ्फर नगर, सितम्बर 6 -- साइबर ठगों ने युवक को शेयर मार्किट में मुनाफे का लालच देकर 31.18 लाख रुपए ठग लिए। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। खतौली थाना क्षेत्र के मोहल्ला सर्राफान निवासी सैय्यद सफदर आजम ने बताया कि कुछ समय पहले उसके मोबाइल के व्हाट्सएप पर स्टॉक मार्किट थिंक टैंक के नाम से एक लिंक भेजा गया। लिंक को क्लिक करने पर उसे ग्रुप में ज्वाइन कर लिया गया। गु्रप के माध्यम से उसे शेयर बेचने व खरीदने के बारे में बताया गया। उसके बाद नीशा पटेल नाम की महिला द्वारा मुनाफे के संबंध में जानकारी सांझा करते हुए कुछ ्क्रिरन शॉट भेजे। उसके बाद उसके शेयर में मुनाफा कमाने के लिए उसका एक एकाउंट खुलवाया गया। पीडित ने 13 अगस्त से 2 सितम्बर के बीच विभिन्न बैंक खातों में शेयर खरीदने के लिए 31.18 लाख रुपए ट्र...