हल्द्वानी, जनवरी 20 -- संतोष जोशी, हल्द्वानी। हल्द्वानी में कमिश्नर की छापेमारी के बाद सामने आया फाइनेंस कंपनी का फर्जीवाड़ा काफी समय से चल रहा था। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि सीईओ विमल रावत कई साल पहले शेयर मार्केट में लोगों से निवेश कराता था और उसका मोटा कमीशन अपने पास रखता था। पुलिस जांच में सामने आया है कि विमल ने शेयर बाजार में अच्छे प्रॉफिट का लालच देकर हजारों लोगों को जोड़ा था। पहले उसने लोगों को विश्वास में लेने के लिए निवेश की गई राशि का लाभ बताकर पैसे दिए। लालच में लोगों ने लाखों रुपये निवेश कर दिए। मुनाफा होने पर हर निवेशक की रकम का दस प्रतिशत विमल अपने पास रखता था। इस तरह उसने एक पूरी चेन बनाई जिसमें रिटायर्ड शिक्षक, फौजी, वन दरोगा, पुलिसवाले और प्राइवेट सेक्टर के लोग जुड़ते गए। इसके बाद ठगी करने के लिए विमल ने शेयर बाज...