सहारनपुर, जनवरी 23 -- शेयर मार्केट में अधिक मुनाफे का लालच देकर थाना कुतुबशेर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से 27 लाख 55 हजार रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। थाना कुतुबशेर क्षेत्र के शारदानगर निवासी विजयवीर सिंह घई पुत्र गुरुचरण सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सात जनवरी को उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक लिंक आया। लिंक भेजने वाले व्यक्ति ने शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया। उसकी बातों में आकर पीड़ित ने सात जनवरी को 1 लाख 25 हजार रुपये, नौ जनवरी को 5 लाख 50 हजार रुपये और 11 जनवरी को 5 लाख रुपये मां श्री कामाख्या एंटरप्राइसेस के खाते में भेजे गए। इसके बाद 14 जनवरी को न्यूनलैंड टेक्नो ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड के खाते ...