नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- Stock Market Updates: भारतीय शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने गुरुवार को मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। यह उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही भारत और अमेरिका के बीच एक व्यापार समझौता हो सकता है, जिसके चलते बाजार में यह तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि, एशियाई बाजारों में कमजोरी थी और अमेरिकी बाजार में भी गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन घरेलू बाजार में हर तरफ खरीदारी देखी गई।सेंसेक्स और निफ्टी कहां पहुंचे? सेंसेक्स 800 से अधिक अंकों की तेजी के साथ 85272 के स्तर को टच कर चुका है। वहीं, निफ्टी 50 ने 188.60 अंकों (0.73%) की बढ़त के साथ 26,057.20 पर शुरुआत की और 26099 तक पहुंचा। दूसरी ओर स्मॉल और मिड कैप शेयरों के बाजार में मिला-जुला रुख देखा गया। बैंक निफ्टी 0.5% की बढ़त के साथ 58,200 के स्तर...