हापुड़, मई 29 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में शेयर मार्केट में निवेश के नुकसान के बाद एक व्यक्ति को को प्रताड़ित करने और उसकी कार जबरन छीनने का मामला सामने आया है। आरोपी है कि आरोपियों ने पीड़ित से स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवाएं और बैंक चेक भी ले लिए। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सराय चांद खां निवासी नर्गिस ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि कुछ समय पहले उसका निकाह वर्ष 2012 में जावेद के साथ हुआ था। उसका पति शेयर मार्केट व बैंकों से लोन दिलाने का काम करता है। कुछ माह पहले स्वर्ग आश्रम रोड स्थित मजिस्ट्रेट कालोनी निवासी प्रियांशु उसकी पत्नी विशाखा, शिवपुरी निवासी अपार चौधरी, बुलंदशहर रोड स्थित डाक बंगले के निवासी हाजी रियाज, गढ़ रोड स्थित देवनंदनी अस्पताल के सामने का रहने वाला अमित व गाजियाबाद के डासना निवासी मोहल्ला चौधरियान का हाजी फरमान...