नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- Shakti Pumps Share Price: शक्ति पम्प्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में आज एक बार फिर से तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव आज शुक्रवार को 5 प्रतिशत से अधिक चढ़ चुका है। कंपनी के शेयरों में उछाल के पीछे की वजह 23.98 करोड़ रुपये का काम है। यह काम कंपनी को झारखंड से मिला है। कंपनी ने दी जानकारी में बताया है कि 1200 सोलर वाटर पंपिंद सिस्टम्स लगाने का काम मिला है। झारखंड से कंपनी को मिला यह दूसरा वर्क ऑर्डर है। यह वर्क ऑर्डर कंपनी को पीएम कुसुम योजना के तहत मिला है। बता दें, गुरुवार को कंपनी को महाराष्ट्र इलेक्ट्रिकसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड से मिला था। यह भी पढ़ें- 15% चढ़ गया यह स्टॉक, आज बड़ा दिन, निवेशकों को मिलेंगे 1 पर 1 शेयर फ्रीदो दिन में 19% की तेजी बीसएई में कंपनी के शेयरों का भाव 617.65 रुपय...