नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- Stock Market Live Updates 16 Dec: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को बिकवाली मोड में था। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स 533.50 अंक टूटकर 84,679.86 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 167.20 अंक की गिरावट के साथ 25,860.10 अंक पर ठहरा। @3:05: शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। सेंसेक्स 494.22 अंक या फिर 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,719.14 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 0.58 प्रतिशत या फिर 152.15 अंक की गिरावट के साथ 25,875.15 अंक पर ट्रेड कर रहा है। बता दें, एक वक्त पर सेंसेक्स आज 500 से अधिक अंक टूट गया था। Stock Market Live Updates 16 Dec @1.32 Pm: शेयर बाजार में भारी गिरावट का सिलसिला जारी है। वहीं, रुपया रिकॉर्ड लो लेवल पर चला गया। पहली एक डॉलर की कीमत 91 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। स...