नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- Railway Stocks: रेलवे सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में आज मंगलवार को फिर से तेजी देखने को मिली है। रेल विकास निगम लिमिटेड, जूपिटर वैगंस, आईआरसीटीसी, इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (IRCON International Ltd) के शेयरों में 13 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बजट 2026 में अब सिर्फ कुछ ही हफ्ते बचे हुए हैं ऐसे में रेलवे कंपनियों के शेयरों में उछाल के पीछे यह एक बड़ी वजह है। यह भी पढ़ें- अडानी ग्रुप का एक फैसला, ओरिएंट सीमेंट का शेयर करीब 10% चढ़ाइरकॉन के शेयरों को खरीदने की होड़ IRCON International Ltd के शेयर बीएसई में आज मंगलवार को 157.55 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 177.30 रुपये का 13 प्रतिशत की उछाल के बाद 177.30 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। मंगलवार की बढ़त पिछले 6 महीने में किसी एक दि...