नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। क्राइम ब्रांच ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो ठगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी एक चीनी नागरिक के लिए काम कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के पटना निवासी साहिल यादव और आर्यन शामिल हैं। आरोपियों ने एक शख्स से 47 लाख की ठगी की थी। शिकायतकर्ता को एक टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से दैनिक लाभ के झूठे वादों के साथ स्टॉक ट्रेडिंग करने का लालच दिया गया था। आरोपियों ने पीड़ित से कई व्यक्तिगत बैंक खातों में यह रकम अलग-अलग माध्यमों से जमा कराई गई। जब पीड़ित ने धनराशि निकालने की मांग की, तो आरोपियों ने उसे धमकाकर और पैसे ऐंठ लिए। इससे परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच में पता चला कि ठगी की गई 31 लाख से ज्यादा की...