वाराणसी, दिसम्बर 13 -- वाराणसी। टकटकपुर अनौला निवासी आस्था सिंह से शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 8 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। मामले में कैंट पुलिस ने मलदहिया के रघुवीरनगर निवासी आदित्य यादव पर केस दर्ज किया है। आस्था का आरोप है कि कॉलेज में पढ़ने वाले आदित्य ने स्वयं को शेयर मार्केट और अन्य निवेश योजनाओं का जानकार बताया। अधिक मुनाफे का लालच दिया। ऑनलाइन माध्यम से कई बार में 13 लाख रुपये ले लिये। रकम लौटाने की मांग पर आरोपी और उसके परिवारजनों ने कुछ पैसे वापस दिए और लगभग 8 लाख देने में बहानेबाजी करने लगे। कभी-कभी फर्जी रिटर्न दिखाकर तो कभी बनावटी संदेश भेजकर गुमराह किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...