नई दिल्ली, जनवरी 23 -- नई दिल्ली, व. सं.। द्वारका इलाके में जालसाजों ने एक महिला को शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर चार लाख रुपये से ज्यादा ठग लिए। महिला की शिकायत पर द्वारका साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित नीतू वर्मा परिवार के साथ द्वारका इलाके में रहती हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि दिसंबर में उन्हें व्हाट्सऐप पर पार्ट टाइम नौकरी का एक मैसेज आया। पीड़िता ने अधिक जानकारी मांगी, तो ठगों ने टेलीग्राम ऐप डाउनलोड करवाया। इसके बाद ठगों ने महिला को कुछ टास्क दिए। इन्हें पूरा करने पर ठगों ने महिला का खाता बनाया और उसमें कुछ रुपये ट्रांसफर किए। जालसाजों ने महिला को जल्द ज्यादा रुपये कमाने के लिए शेयर बाजार में निवेश का झांसा दिया। फिर उसका ऐप पर बनाया गया अकाउंट शेयर बाजार में निवेश करने वाले ऐप से जोड़ दिया। कुछ द...