फरीदाबाद, जनवरी 14 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर 21 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर अपराध सेंट्रल थाना पुलिसने मंगलवार को पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-31निवासी पीड़ित व्यक्ति 15 सितंबर 2025 को फेसबुक पर वीडियो देख रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि वीडियो में शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने के बारे में जानकारी दी जा रही है। इस पर उन्होंने लिंक पर क्लिक कर दिया। जैसे ही उन्होंने लिंक पर क्लिक किया तो एक फॉर्म भरवाया गया। जिसमें उनका मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरवाई गई। इसके बाद उन्हें कुछ बैंक खातों के नंबर दिए गए। पीड़ित ने इन बैंक खातों में रकम जमा करनी शुरू कर दी। धीरे-धीरे उन्होंने अलग-अलग बैंक खातों में 21 लाख 61 हजार 689 रुपये जमा क...