नोएडा, अगस्त 14 -- नोएडा, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासी कंपनीकर्मी से शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 20 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने उन्हें 15 से 30 प्रतिशत तक लाभ कमाने का झांसा देकर फंसाया। पीड़ित की शिकायत पर साइबर अपराध थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के महागुन मायवुड सोसाइटी निवासी अशोक कुमार ने पुलिस को बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। वह शेयर बाजार में निवेश करने में भी रुचि रखते हैं। उनके पास अक्तूबर 2024 में व्हाट्सऐप पर शेयर बाजार संबंधी मैसेज आया। उसके बाद किसी कथित प्रोफेसर निथिकामथ की कॉल आई। उससे बात होने लगी। उसने खुद को शेयर बाजार का अनुभवी बताया। ठग ने खुद के बताए शेयर में निवेश करने पर जोर दिया। इस तरह से कम समय में ही 15-30 प्रतिशत का लाभ होने...