नई दिल्ली, जून 20 -- Stock Market Updates Today: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन को सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिली है। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 1.29 प्रतिशत या फिर 1046.30 अंक की उछाल के बाद 82,408.17 अंक पर पहुंचकर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 1.29 प्रतिशत या फिर 319.15 अंक की तेजी के साथ 25,112.40 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स का इंट्रा-डे हाई 82,494.49 अंक रहा है। आज की तेजी के साथ शेयर बाजार की गिरावट पर भी ब्रेक लग गया है। यह भी पढ़ें- बोनस शेयर की आहट से पेनी स्टॉक में लगा 5% का अपर सर्किट सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में से 28 कंपनियों के शेयर उछाल के साथ बंद हुए हैं। सबसे अधिक तेजी भारती एयरटेल के शेयरों में देखने को मिला है। महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, रिलायंस के शेयरों में 2-2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। दूसरी त...