नई दिल्ली, अगस्त 7 -- Stock Market Updates: भारत पर ट्रंप के टैरिफ बम का असर उतना नहीं दिखा, जितने की आशंका जताई जा रही थी। सुनामी की आशंका थी, लेकिन दो-चार बूंदें ही गिर रही हैं। घरेलू शेयर मार्केट ने ट्रंप टैरिफ को आज एक तरह से ठेंगा दिखा दिया है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स महज 282 अंकों की गिरावट के साथ 80282 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 110 अंकों के नुकसान के साथ 24464 पर खुला। साढ़े नौ बजे तक यह गिरावट भी कम हो गई। सेंसेक्स 159 अंक नीचे 80384 पर था और निफ्टी 44 अंक नीचे 80529 पर। बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगने वाले टैरिफ में 25 फीसदी की भारी बढ़ोतरी कर इसे 50 फीसदी कर दिया है। ट्रंप प्रशासन ने बुधवार को इसका ऐलान किया। यह टैरिफ भारत द्वारा रूस से सस्ता...